Hindi, asked by Karishachoudhary, 4 months ago

मानवता के लिए क्या करना होगा ?​

Answers

Answered by BeingLegend004
3

Answer:

मानवता के लिए शांति के मार्ग पर चलना होगा |

आतंकवाद अब लगातार मानवता के लिए संकट का कारण बन रहा है। धर्म मानव के प्रति दयाभाव सिखाते हैं। आतंकवाद किसी समस्या का हल नहीं है। अब समय आ गया है कि इस समस्या से निपटने के लिए इसके मूल पर प्रहार करना होगा। भारतीय संस्कृति और सभ्यता सालों से प्रहार झेल रही है लेकिन अब एकजुटता दिखाना होगी।

यह बाद दो प्रमुख संतों ने अमरनाथ यात्रियों को गुरुवार की रात श्रद्धांजलि देते हुए कही। आराधना भवन में हिंदू जागरण मंच द्वारा आयोजित अमरनाथ यात्रियों की श्रद्धांजलि सभा में महामंडलेश्वर अनंतदेवगिरिजी महाराज और आचार्य विश्वर|सागरजी एक मंच पर विराजित थे। महामंडलेश्वर ने कहा देश के कूटनीति प्रयास के साथ आतंकवाद से निपटने के लिए अब आमने-सामने की लड़ाई का वक्त आ गया है। प्रधानमंत्री माेदी के प्रयासों की सराहना करते हुए एकजुटता का आह्वान किया। आचार्य विश्वर|सागरजी ने कहा जिस तरह निर्दोष मानवता की हत्या हुई, यह पहला मौका नहीं है। भारतीय सभ्यता व संस्कृति पर सैकड़ों सालों से हमले हो रहे हैं। इसका प्रतिकार करना होगा।

Answered by Anonymous
0

Explanation:

help others. fill happiness in their lives.

Similar questions