Hindi, asked by Anujvzgdyfhdhxj17, 8 months ago

मानवता का मूल शब्द और प्रत्यय

Answers

Answered by juwairiyahimran18
36

Answer:

मूल -- मानव ।

प्रत्यय -- ता ।

.

.

.

.

.

hopefully this is helpful for u dear....!!!!

Answered by vikasbarman272
0

मानवता का मूल शब्द 'मानव' और प्रत्यय है 'ता'

  • प्रत्यय वह शब्दांश होते हैं जो शब्द के आखिर में लगकर उसके अर्थ में परिवर्तन लाते हैं ऐसे शब्दांश ही प्रत्यय कहलाते हैं।
  • यदि हम देखे कि प्रत्यय कितने प्रकार के होते हैं तो यह दो प्रकार के होते हैं। कृत प्रत्यय और तद्धित प्रत्यय। प्रत्यय के उदाहरण के लिए "सामाजिक" शब्द समाज और इक शब्दों से मिलकर बनते हैं।
  • प्रत्यय शब्द में जो 'अय' होता है उसका अर्थ होता है 'चलनेवाला'। इस प्रकार प्रत्येक का अर्थ होता है शब्दों के साथ पर बाद में चलनेवाला या लगनेवाला शब्द । अतः जो शब्दांश के अंत में जोड़े जाते हैं उन्हें प्रत्यय कहते हैं । जैसे 'बड़ा' शब्द में 'आई' प्रत्यय जोड़कर 'बडाई' शब्द बनता है।
  • मूल शब्द किन्हें कहते हैं जिन शब्दों का निर्माण दूसरे शब्दों से नहीं होता। जैसे नाक ,कान ,पेट , मुंह आदि इन शब्दों के शब्द सार्थक नहीं होते अतः यह मूल शब्द कहलाते हैं।

For more questions

https://brainly.in/question/6135739

https://brainly.in/question/362377

#SPJ3

Similar questions