मानवता कविता का सार लिखिए?
class 10th....
sub:hindi
chapter:मानवता
Answers
Answer:
sry I don't know hindi if I know means I will answer this question sry
plz mark me as a brainliest plz
Chapter : मानवता
(सार)
प्रस्तुत कविता 'मानवता' डॉ बंसी लाल शर्मा' द्वारा रचित है! इस कविता के माध्यम से कवि ने दहेज़ जैसी कुप्रथा का विरोध करने और उदारता को अपना कर दानी बनने का संदेश दिया है तथा मानवता पूर्व कार्य करने की प्रेरणा दी है! अपने इन विचारो को स्पष्ट करने के लिए उन्होंने कई उदारण दिए है ; जो दानी होते है उनका बहुत सम्मान होता है! कवि मानव जाति को संदेश देते हुए केहते है की सोने और चांदी का दान देने से सबसे बड़ा दान तो यही है की हम दहेज़ ना लेने का प्रण ले! जो दहेज़ लेते है उनके विरुद्ध आवाज़ उठा कर, इस प्रथा को रोकने का प्रयास करें! ये तो सब जानते है की हम जैसे कर्म करेंगे, वैसे ही फल मिलेंगे, अंत : हमें अपने सड़कर्मो द्वारा बुरे करम करने वाले को रोकना होगा, और उन्हें सही राह पर लाना होगा! इसके लिए, सर्वोत्तम प्रयास, तो दहेज़ प्रथा का विरोध करने मे है, क्योंकि संसार मे मोह-माया को जाल मे फंसे लोग किसी को सुख नहीं दे पाते! अंत : हमें अपनी मानवता के गुण को अपना कर दानी बनना चाहिए और समाज मे फैली कुरीतियों का समूल नाश करना चाइए! इसके लिए हमें यह प्रण लेना चाहिए कि न देलेंगे और ना देंगे और किसी को भी इस कुप्रथा का शिकार नहीं होने देंगे! हमें इस प्रथा को जड़ से ही उखाड़ कर अपनी मानवता का परिचय देकर पुरे समाज मे अपने नाम को रोशन करना है!