Hindi, asked by Yashwant55221, 7 months ago

मैं ऑटोवाला होता तो.... विषय पर छात्र अपने विचार व्यक्त करे।​

Answers

Answered by mad210216
6

मैं ऑटोवाला होता, तो।

Explanation:

  • मैं ऑटोवाला होता, तो मैं अपना काम ईमानदारी से करता। मैं किसी मुसाफिर को यात्रा के लिए मना नही करता।
  • मैं ट्रैफिक के नियमों का पालन करते हुए और उचित गति से ऑटो चलाते हुए अपने ऑटो में बैठे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाता था।
  • मैं ऑटोवाला होता तो, मैं गरीब यात्रियों को मुफ्त में या कम पैसों में यात्रा कराने का प्रयास करता। मैं कभी अपने यात्रियों के साथ बेईमानी नही करता।
  • मैं यात्रियों को किसी भी परिस्थिती में अपने ऑटो में बिठाकर उन्हें कम से कम समय में उनके गंतव्य तक पहुंचाने का प्रयत्न करता, जिससे उनके महत्वपूर्ण काम में देरी न हो।

Similar questions