Hindi, asked by getslachu, 21 hours ago

माँ और अध्यापिका के बीच बच्चे की पढ़ाई को लेकर एक संवाद लिखिए

Answers

Answered by kumariasha100582
0

Answer:

अध्यापक : किशोर पहले तो बहुत अच्छे से पढ़ाई करता था लेकिन कुछ दिनों से देख रहा हूँ कि यह पढ़ाई में बिलकुल ध्यान नहीं दे रहा है ।

छात्र के माता-पिता:जी मास्टर। पहले यह घर में भी दिल लगाकर पढ़ता था लेकिन अब घर में भी नहीं पढ़ता ।अध्यापक : दस-पन्द्रह दिन से तो यह अपना गृह-कार्य भी ढंग से करके नहीं ला रहा है । बस जल्दी से कर देता है कि डांट न पड़े । मैंने इसके मित्रों से भी जानने की कोशिश करी लेकिन किसी को कुछ नहीं पता । अब आप ही बतायें की आखिर क्या कारण है किशोर के ऐसे पढ़ाई से दिल चुराने का ।

छात्र के माता-पिता:जी आजकल घर के पास कुछ लड़के कमरा किराए पर ले कर रह रहे हैं और उनके साथ इसकी दोस्ती हो गई है बस तभी से यह पढ़ाई में ढीला हो गया हैअध्यापक : देखिये वे बच्चे तो फिर से कमरा बदल लेंगे लेकिन तब तक देर हो जाएगी और यह और ज्यादा पढाई से दिल चुराने लगेगा । आप लोग एक बार जा कर उन बच्चों की जानकारी तो लीजिये। मैं भी इसे समझाऊंगा कि फ़ालतू की मित्रता से अपना भविष्य खराब ना करे ।

छात्र के माता-पिता:जी आप ठीक कह रहे हैं । एक बार अगर यह गलत मार्ग पर चलने लगा तो वाकई में देर ना हो जाये और यह अपना भविष्य ही खराब कर बैठे ।

Please mark me as brainlist

Similar questions