Hindi, asked by chaudharyaarav807, 1 day ago

मां और बेटी में नई पोशाक दिलवाने हेतु बातचीत को संवाद रूप में लिखिए जिसमें मां asamarsata दर्शाती प्रतीत होने चाहिए​

Answers

Answered by TiyaRajak
0

Explanation:

मां :रिया रिया तुम कहा हो?

रिया :मां मैं यहां हूं (रोते हुए)

मां :क्या हुए बेटी तुम रो क्यों रही हो

रिया: मां आपको पता है पिता जी ने कहा था कि वे इस बार मुझे नई पोशाक दिलवाएंगे परंतु वे अब मना के रहे है

मां :अरे बेटी पिता जी सही केह रहे तुमरो जानती हो

बीच में ही बोलते हुए

रिया: मां हमने पिछले बार भी कुछ नहीं खरीदा था।

मां: हां बेटी हम जानते हैं परंतु तुम्हें तो पता है ना घर की हालत के बारे में।

मां :परंतु पिताजी ने तो कहा था कि उन्होंने नौकरी ढूंढ ली है।

मां : बेटी पर ऐसा नहीं है।

तभी बीच में पिताजी आते हैं और कहते हैं,

पिताजी :हां बेटी मैंने तुमसे कहा था और अब चलो हम लोग चलते हैं कपड़े खरीदने।

बेटी :पर पिताजी मां ने तो कहा था,

पिताजी; हां बेटी परंतु अब मुझे नई नौकरी मिल गई है इसलिए चलो अब हम बाजार चलते हैं यह सब बातें छोड़ो और हम नहीं नहीं कपड़े खरीदते हैं।

रिया: क्या आप सच कह रहे हैं पिताजी ठीक है हम लोग चलते हैं चलो मां।

मां: हां बेटी चलो चलते हैं अब हमारे अच्छे दिन आ गए

Similar questions