मैं और मेरा bhojan
पर अनुच्छेद
Answers
Answered by
1
Answer:
मेरा नाम सुभद्रा सिंह है । मैं कक्षा 7 में पढ़ती हूं। मेरा प्रिय भोजन जलेबी है। इसे बनाने की विधि बहुत आसान है। यह भारत का राष्ट्र भोजन भी है। हम इसे गणतंत्र और स्वतंत्र दिवस के अवसर पर भी खाते हैं । भारत में अधिकतर लोगों द्वारा पसंद किया जाता है । इसका स्वाद बहुत मीठा होता है । यह दो तरह के होता है। एक गुड का और दूसरा चीनी का । इन दोनों में मुझे चीनी वाला अच्छा लगता है और मैं इसे हर अवसर पर खाना चाहती हूं ।
धन्यवाद ।
Similar questions