मैं पाठशाला जा रहा हूं? वचन बदलो
Answers
उतर :-
हम जानते है कि, संज्ञा के जिस रूप से संख्या का बोध हो उसे वचन कहते हैं l
वचन के दो भेद निम्न हैं :-
1) एकवचन :- यानि की सिर्फ एक अथवा जिस शब्द से हमें किसी व्यक्ति , वस्तु , पदार्थ आदि के एक होने का पता चलता है उसे एकवचन कहते हैं । जैसे :- मैं , वह , यह , लड़का, नदी, कमरा आदि l
2) बहुवचन :- एक से अधिक अथवा जिस शब्द से हमें किसी व्यक्ति , वस्तु , पदार्थ आदि के एक से ज्यादा होने का पता चलता है उसे बहुवचन कहते हैं । जैसे :- हम , वे, ये, लड़के, नदियां, कमरे आदि l
अत,
→ एकवचन वाक्य :- मैं पाठशाला जा रहा हूं l { मैं अर्थात सिर्फ मैं अकेला पाठशाला जा रहा हू | }
→ बहुवचन वाक्य :- हम पाठशाला जा रहे हैं l { मैं और मेरे दोस्त एक साथ पाठशाला जा रहे हैं l यानि कि एक से अधिक बच्चे l }
इसलिए , "हम पाठशाला जा रहे हैं" सही उतर है l
यह भी देखें :-
विश्वसनीय में मूल शब्द और प्रत्यय होंगे
https://brainly.in/question/43817109
मैं पाठशाला जा रहा हूं।
ये वाक्य एकवचन में है। इस वाक्य का वचन परिवर्तन बहुवचन में होगा,जो कि इस प्रकार होगा...
एकवचन : मैं पाठशाला जा रहा हूँ।
बहुवचन : हम पाठशाला रहे हैं।
हिंदी भाषा में वचन के दो भेद होते हैं,
- एकवचन
- बहुवचन
एकवचन और बहुवचन किसी संज्ञा शब्द के एक या अनेक संख्या होने के सूचक है।
एक वचन यानी संज्ञा आदि शब्द के जिस रूप से उसकी संख्या में एक होने की जानकारी मिली है उसे यह एकवचन कहते हैं।
बहुवचन यानि संज्ञा के जिस रूप से उसकी संख्या के दो या दो से अधिक होने की जानकारी मिलती है, उसे बहुवचन कहते हैं।
जैसे कि लड़का एकवचन हुआ तो लड़के बहुवचन हुआ।