Hindi, asked by priyanahu5, 11 months ago

मां ♥पर निबंध लिखो?~♥~

Answers

Answered by SwatiVedpathak236
9
Meri maa
________
माँ के चरणों मे स्वर्ग है ।
माँ के बारे मे तो जितना कहाँ जापए उतना कम है ।
माँ से ज्यादा कोई भी हमें प्यार नही दे सकता।

मेरी माँ का नाम स्वाती है । वह बहोत अच्छी है ।
वह हमेशा मूझे अच्छी सलाह देती है।

Uske jaisa koi bhi nahi hai.
Maa to maa hai . dayaa ka sagar hai.
Sabere uth ke mera tifin banana , muze naye kapade dena yah sirf ek maa hi karti hai.
Agar muze kuch ho jaaye to uske aankho me paani aa jaata hai.

Aisi hai meri maa. meri maa ka naam swati hai.
==============
Maa ( poem )
==============

Aisa kyu ?
Paani me hi soti hai fish ?
Mor ke hote hai sundar pankh ?
Maa ke jaisa koi nahi hai
Kyu ?
Tere charno me hai mera jivan tu na ho to jine ka kya faayda ?
------------------------------
Ishwar sabke ghar nahi jaa paate the isliye unhone maa ko bheja hai .
_________________
I LOVE U MOM !
___________________

Mark me as brainlist plz plz !

priyanahu5: thanks
SwatiVedpathak236: Plz mark me as brainlist
SwatiVedpathak236: Thanks
Answered by Anonymous
5
माँ से बेहतर किसी को भी नहीं माना जा सकता है, उसके प्यार और देख-रेख को। चलिये आपके बच्चों को उनके स्कूल में माँ के बारे में कुछ लिखने या व्याख्यान करने को देते है। आपके स्कूल जाने वाले बच्चों के लिये ये निबंध और भाषण बहुत आसान शब्दों में लिखा गया है।

"खुदा का दूसरा रूप है माँ
ममता की गहरी झील है माँ
वो घर किसी जन्नत से कम नहीं
जिस घर मे खुदा की तरह पूजी जाती है माँ"

हर एक के जीवन में माँ एक अनमोल इंसान के रुप में होती है जिसके बारे शब्दों से बयाँ नहीं किया जा सकता है।ऐसा कहा जाता है कि भगवान हर किसी के साथ नहीं रह सकता इसलिए उसने माँ को बनाया हालाँकि माँ के साथ कुछ महत्वपूर्ण क्षणोँ को वर्णित किया जा सकता है। एक माँ हमारे जीवन की हर छोटी बड़ी जरुरतो का ध्यान रखने वाली और खूबसूरत इंसान होती है। वो बिना किसी अपने व्यक्तिगत लाभ के हमारी हर जरुरत के लिये हर पल ध्यान रखती है।

सुबह के समय वो बहुत प्यार से हमें बिस्तर से उठाती है और रात के समय वो प्यारे सपनों के साथ कहानियाँ सुना कर सुलाती है। हमारी माँ हमें स्कूल जाने के लिये तैयार होने में मदद करती है और हमारे लिये सुबह का नाश्ता और दोपहर का खाना भी बना कर देती है। वो दोपहर में दरवाजे पर खड़ी होकर के हमारे स्कूल से लौटने का इंतजार करती है साथ ही वो हमारे स्कूल होमवर्क में भी मदद करती है।

Hope it helps please mark it as brainliest....
and please followe
Similar questions