History, asked by rc5537326, 2 months ago

मारीआन और जर्मेनिया कौन थे?? जिस तरह उन्हें चित्रित किया गया उसका क्या महत्व था ???​

Answers

Answered by shivamkumar198544
2

Answer:

फ्रिज का मुहल्लेवालों को उपयोग

मोहल्ले में समाचार उडती बीमारी से भी तेज फैलते हैं। हमारे फ्रिज का यह उपयोग पता चलते ही फिर

लाइन बँध गई। कोई रोटी ला रहा है, कोई पराठे, तरह तरह साग, नाना प्रकार की मिठाइयाँ। चमनलाल

लखनऊ गए तो टोकरा भर करेले ले आए क्योंकि मेरठ में अभी नहीं मिल रहे थोबॅनर्जी कोलकाता से संदेश

और खीर महीने भर के लिए ले आए।

रेफ्रीजरेटर में हमें अपनी चीजों के लिए जगह न के बराबर मिलती थी, इसकी कोई चिंता नहीं। दुख तो

इस बात का था कि हमारे घर की प्राइवेसी छिन गई थी। नहाना, खाना भी हराम हो गया था।

बडे परेशान ! करें तो क्या करें ? समझ में नही आता था। जी करता था किसी को रेफ्रीजरेटर दे दूँ और

फिर उसकी मुसीबत देखकर ताली पीट-पीटकर नाचूँ। किंतु उसमें लोगों की अमानत जो पडी थी।

चिंता ने चेतना की चिता सजा दी।

उस दिन कैलाश आया। मोहल्ले में रहता था, पर मौहल्लेदार से अधिक था। कहने लगा, "सिंधी

आलू

मुझे बड़े अच्छे लगते हैं, सो पत्ली से काफी बनवा लिए हैं। अपने फ्रिज में रख लो, जिस दिन खाने को जी

करेगा ले जाया करूँगा।"

कृति २ : (आकलन कृति)

i) कारण लिखिए।

चमनलाल लखनऊ से करेले ले आए थे।

ii) निम्नलिखित विधान सही है या गलत लिखिए।

फ्रिज के कारण लेखक की प्राईवेसी खत्म हो गई थी।+

कृति ३ : (शब्दसंपदा

Explanation:

69

Similar questions