Hindi, asked by anushkakhandal2007, 1 month ago

मेरा अनुरोध है कि देखे एक बार वे भारत के मुकुट कश्मीर को जहाँ सुषमा हंसती है, सौंदर्य बिखरता है। यहाँ पर सुषमा कौन है ? ​

Answers

Answered by thakurvansh1897
1

Explanation:

एक कश्मीरी युवक की मदद के साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जो मैसेज दिया है वो बेमिसाल है. सुषमा स्वराज के समझाने पर युवक ने भी जिस तरह से रिस्पॉन्ड किया है - वो भी बेहतरीन है.

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर में रमजान और अमरनाथ यात्रा के दौरान शांति कायम करने के लिए सीजफायर का प्रस्ताव रखा है. सूबे के तमाम सियासी दलों से मुलाकात के बाद महबूबा ने मोदी सरकार को वाजपेयी सरकार की राह चलने की गुजारिश की है.

घाटी में अमन का माहौल बनाने के लिए महबूबा की पहल अच्छी है. सवाल ये है कि महबूबा या उनके आइडिया से इत्तेफाक रखने वाले सुरक्षा बलों की ओर से तो सीजफायर चाहते हैं, लेकिन पत्थरबाजों की गारंटी कौन लेगा ये नहीं बता रहे. ताली भला एक हाथ से कैसे औ कब तक बजेगी?

मदद के हाथ, मैसेज के साथ

Similar questions