Hindi, asked by anshulhajare, 1 year ago

मीरा अपने आराध्य देव के लिए कैसे महल बनाना चाहती है।​

Answers

Answered by bhatiamona
10

मीरा अपने आराध्य देव के लिए महल बनाना चाहती है

मीराबाई अपने आराध्य देव के लिए विशाल और भव्य महल बनाना चाहती हैं और वह इस महल के बीच में सुंदर फूलों से सजी बगिया बनवाना चाहती हैं।

वह महलों के बीच सुंदर फूलों से सजी फुलवारी वाली बगिया इसलिए बनवाना चाहती हैं, ताकि जब भी श्रीकृष्ण वहां आए तो मैं फूलों से सजी इस सुंदर फुलवारी को देखकर प्रसन्न हो जाएं और मीराबाई उनके प्रसन्नता से भरे मनोहारी और मोहित कर देने वाले रूप के दर्शन कर आनंदित हो सकें। इसलिए मीराबाई कृष्ण श्री के लिए ऊंचे-ऊंचे महलों के साथ-साथ महलों के बीच में बगिया बनवाने की कल्पना करती रहती हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/11522994

मीरा के लिए सदगुरु किसके समान है?​

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

https://brainly.in/question/19429207

मीरा के पदों में कृष्ण लीलाओं एवं महिमा के वर्णन का उद्देश्य क्या है? Don't put irrelevant answer

Similar questions