मेरे अध्यापक का वो थप्पड़। When My Teacher Scolded Me Paragraph
Answers
Explanation:
when I was 3rd class first time I have not completed my homework in maths my teacher was said that ok do it next time and in second time I I have also not done homework so my teacher have slapped me in that time I was thinking that why haven't done my homework
Answer:
Explanation:
मैं अपने माता-पिता का इकलौता बेटा हूँ इसलिए वे मुझे बहुत प्यार करते हैं। उनके इसी प्यार ने मुझे उद्दंड और ढीठ बना दिया था। मेरा पढ़ने में बिल्कुल मन नहीं लगता था। बस मैं हमेशा खेलता रहता था। मैं गणित में बहुत कमजोर था इसलिए मेरे पिताजी ने मेरा गणित का ट्यूशन लगा दिया था। परंतु मेरे अध्यापक मुझे जो भी समझाते थे वह मैं अगले ही दिन भूल जाता था। मेरे गणित अध्यापक श्री जगदीश माहेश्वरी ने पहले 10-12 दिन तो मुझे कुछ नहीं कहा। बस मुझे प्यार से समझाते रहे। परंतु जब मेरी समझ में नहीं आया तो एक दिन पुनः प्रश्न पूछने पर उन्होंने पूरी शक्ति से मेरे गाल पर थप्पड़ मार दिया। यकायक मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे गाल पर बिजली गिर गई हो। परंतु उस दिन के बाद मैंने पढ़ने में ध्यान देना शुरू कर दिया और लगन एवं गंभीरतापूर्वक पढ़ने लगा। इसके परिणामस्वरूप मैं बोर्ड की परीक्षा में गणित में स्कूल में सबसे अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुआ। फिर सभी अध्यापकों ने मुझे शाबाशी दी। मेरे अध्यापक का वो थप्पड़ मुझे आज भी याद है और हमेशा याद रहेगा।