Hindi, asked by ganeshmahajan7363, 1 year ago

मेरी अविस्मरणीय यात्रा write a letter

Answers

Answered by AbsorbingMan
6

सेवा में  

प्रधानाचार्य जी  

दिनांक..........

महोदय  

मैं कुछ दिन पहले अविस्मरणीय शिमला की यात्रा पर गया था .यह  मेरे जीवन की अभी तक की अविस्मरणीय यात्रा है । भोगोलिक दृष्टि से देखे तो शिमला , हिमालय पर्वत शृंखला के निचले भाग मे स्थित है। शिमला शहर भी एक पर्वत पर वसा हुआ है। पर्वतीय स्थल होने के कारण शिमला का मौसम सभी ऋतुओं मे बहुत सुहावना होता है। यहाँ का कुफ़री पर्वतीय स्थल काफी ऊंचाई मे स्थित होने के कारण सैलानियों के लिए बहुत मनभावन होता है । यहाँ के पर्वतो पर पहुँच कर मुझे ऐसा लगा जेसे कि मैं प्रकृति की गोद मे आ गया हूँ। शांत एवं मनमोहन वातावरण से मेरे अंदर एक स्फूर्ति आ गई।  

शीत ऋतु होने के कारण मेरी यात्रा के दौरान शिमला बर्फ से ढका हुआ था।वहाँ एक हनुमान मंदिर भी है जिसमे एक बहुत ऊंची प्रतिमा स्थित है। शिमला के पर्वतो की यात्रा मेरे जीवन की सबसे यादगार यात्राओ मे से एक थी जिसमे मुझे प्रकृति और पर्वतो से जुडने का अवसर मिला ।सभी को जीवन मे एक बार पर्वतीय प्रदेश की यात्रा पर जाना चाहिए क्योंकि ऐसा अनुभव जीवन मे एक अविस्मरणीय यात्रा के रूप मे यादगार समाया होता है ।

मैं आपसे गुजारिश करता हु की इस बार हमें भी पूरी कक्षा सहित शिमला ले जाया जाए  

आपका आज्ञाकारी  

क.........

Similar questions