Hindi, asked by dhaval634, 6 months ago

मीराबाई को कौन-सा धन मिल गया है ?​

Answers

Answered by bhatiamona
2

मीराबाई को राम रतन धन मिल गया है।

व्याख्या :

मीराबाई अपने पदों के माध्यम से कहती हैं कि ‘पायोजी मैंने राम रतन धन पायो’ अर्थात मीराबाई अपने सतगुरु से राम रूपी रतन धन पाकर स्वयं को बेहद धन्य मान रही हैं। उनके अनुसार यह राम नाम का अनमोल रतन ही उनके लिए अमूल्य धन है जो उन्हें उनकी गुरु की कृपा के कारण प्राप्त हुआ है। यह धन-धन विशेष गुणों से युक्त है, क्योंकि यह धन सांसारिक धन के समान खर्च नहीं होता और ना ही धन को कोई चुरा सकता है। इस धन को जितना भी खर्च करते जाओ यह बढ़ता ही जाता है। इसीलिए मीराबाई राम रूपी रतन धन को पाकर बेहद खुश हैं। यहाँ पर मीराबाई का राम रतन धन से तात्पर्य अपने इष्ट से है।

Answered by darp2722
4

Answer:

मीराबाई को राम रतन धन मिल गया है

Similar questions