Hindi, asked by afiyaazaz786, 4 months ago

मीराबाई कौन सा रस पीने वह कहता है? राम नाम का रस, कृष्ण नाम का रस , प्रभु भगत का रस,सभी प्रकार का रस ​

Answers

Answered by Kaushalsingh74883508
2

Answer:

मीरा अपने भजन में भगवान् कृष्ण से विनती कर रही हैं कि हे कृष्ण ! मैं दिन रात तुम्हारी राह देख रही हूँ. मेरी आँखे तुम्हे देखने के लिए बैचेन हैं मेरे मन को भी तुम्हारे दर्शन की ही ललक हैं.मैंने अपने नैन केवल तुम से मिलाये हैं अब ये मिलन टूट नहीं पायेगा. तुम आकर दर्शन दे जाओं तब ही मिलेगा मुझे चैन.

Similar questions