मीराबाई के निष्कर्ष ke barae me
Answers
Answered by
1
Answer:
मीराबाई के संपूर्ण जीवन का निष्कर्ष
मीराबाई के संपूर्ण जीवन का निष्कर्ष अगर निकाला जाए तो एक ही बात सामने निकल कर आती है कि उनका संपूर्ण जीवन श्रीकृष्ण की भक्ति में ही बीता। बचपन में मां के देहांत के बाद मीराबाई खिलौनों की जगह, मंदिर में जाकर श्री कृष्ण के दर्शन करने लगी।
कम उम्र में ही पति की मृत्यु हो गई तब उनका सबसे बड़ा बल आध्यात्मिक बल ही था, जिसके दम पर मीराबाई ने अपने श्वसुर राणा सांगा की यातनाएं सहन की। राजमहल से मुक्त होने के बाद मीराबाई का अंतिम लक्ष्य श्री कृष्ण की प्राप्ति ही था।
कहा जाता है उन्हें श्री कृष्ण के साक्षात दर्शन भी हुये। मीराबाई का परिचय महान आध्यात्मिक संत रविदास और कबीर दास से भी हुआ। उनका अंतिम समय द्वारिका में ही व्यतीत हुआ, वहीं उन्होंने अपने प्राण त्यागे।
mark me as brainlist
Similar questions