मीराबाई, का परिचय लिखिए ।
Answers
मीराबाई का जन्म सन 1498 ई॰ में पाली के कुड़की गांव में में दूदा जी के चौथे पुत्र रतन सिंह के घर हुआ। ये बचपन से ही कृष्णभक्ति में रुचि लेने लगी थीं। मीरा का विवाह मेवाड़ के सिसोदिया राज परिवार में हुआ। उदयपुर के महाराजा भोजराज इनके पति थे जो मेवाड़ के महाराणा सांगा के पुत्र थे।
Answer:
मीराबाई का जन्म राजस्थान के चौकड़ी नामक ग्राम में सन् 1498 ई ० में हुआ था । बचपन में ही माता का निधन हो जाने के कारण में ये अपने पितामह राव दूदा जी के पास रहती थीं और प्रारम्भिक शिक्षा भी उन्हीं के पास रहकर प्राप्त की थीं । राव दूदा जी बड़े ही धार्मिक एवं उदार प्रवृत्ति के थे , जिनका प्रभाव मीरा के जीवन पर पूर्णरूपेण पड़ा था । आठ वर्ष की मीरा ने कब श्रीकृष्ण को पति रूप में स्वीकार लिया , यह बात कोई नहीं जान सका । इनका विवाह चित्तौड़ के महाराजा राणा साँगा के ज्येष्ठ पुत्र भोजराज के साथ हुआ था ।