Hindi, asked by poonammishra8412, 1 month ago

मीराबाई के ऊपर पांच वाक्य​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

हिंदी की महान कवयित्री 'मीराबाई' का जन्म सन 1498 ई० में मेड़ता (कुड़की) ग्राम, राजस्थान में हुआ था। इनके पिता का नाम रतन सिंह व माता का नाम वीर कुमारी था। मीरा का विवाह उदयपुर के महाराणा भोजराज के साथ हुआ था, जो मेवाड़ के महाराणा सांगा के पुत्र थे। विवाह के कुछ समय बाद ही मीराबाई के पति का देहान्त हो गया।

Answered by nityarohilla8
0

Answer:

मीराबाई का जन्म 1498 के लगभग राजस्थान के कुड़की गाँव के मारवाड़ रियासत के जिलान्तर्गत मेड़ता में हुआ था। मीरा बाई मेड़ता महाराज के छोटे भाई रत्न सिंह की एकमात्र संतान थी। मीराबाई जब दो वर्ष की थी, तब ही इनकी माता का देहांत हो गया था।

Similar questions