मीरा बाई ने कृष्ण की भक्ति किस रूप में की है ?
Answers
Answered by
9
मीराबाई ने कृष्ण की भक्ति प्रियतम रूप में की है।
मीराबाई श्री कृष्ण की अनन्य भक्त थीं। वह श्रीकृष्ण को अपना प्रियतम मानती थीं। यद्यपि उनका विवाह उदयपुर के राणा भोजराज से हुआ था लेकिन वह बचपन से ही श्री कृष्ण को अपना प्रियतम मानती थीं। अपने पति की मृत्यु बेहद जल्दी होने जाने के बाद वह पूरी तरह श्री कृष्ण की भक्ति में रम गईं।
मीराबाई की भक्ति में माधुर्य भाव की भक्ति प्रकट होती है। माधुर्य भाव की भक्ति में भक्त और भगवान में प्रेम रूपी संबंध होता है। मीराबाई श्री कृष्ण के प्रेम में डूब कर अपनी भक्ति का प्रदर्शन करती हैं और श्रीकृष्ण को गिरधर, प्रीतम, प्रियतम, सांवरा आदि नामों से भी पुकारती हैं।
Answered by
0
Answer:
hello bro what are you doing
Similar questions