मीराबाई ने माता यशोदा के माध्यम से ब्रज की सुबह से संबंधित कौन-कौन सी बातें बताई हैं
Answers
Answered by
0
मीराबाई ने माता यशोदा के माध्यम से ब्रज की सुबह से संबंधित निम्नलिखित बातें बताई हैं -
- सुबह होते ही माता यशोदा कृष्ण को जगाने का प्रयास करती हैं ।
- वह कृष्ण को जगाने के लिए तरह तरह का प्रलोभन भी देती हैं ।
- ब्रज में सुबह होते ही सभी घरों के दरवाजे खुल जाते हैं।
- सभी गोपियाँ सुबह-सुबह ही मक्खन निकालने का कार्य शुरु कर देती हैं और उनकी चूड़ियों की झनकार आने लगती हैं ।
- चारों तरफ से ग्वाल-बाल बच्चों का कोलाहल सुनाई देना शुरू हो जाता है। सभी ग्वाले दिन में खाने के लिए मक्खन और रोटी भी ले लेते हैं।
- इस प्रकार मीराबाई ने अत्यंत सुंदर ढंग से ब्रज की सुबह का चित्रण किया है । जिसमे सभी दैनिक क्रियाकलापों का वर्णन किया गया हैं ।
For more questions
https://brainly.in/question/1496062
https://brainly.in/question/18275760
#SPJ1
Similar questions