मीरा बाई ने श्री कृष्णा के रूप का वर्णन कैसे किया हैं
Answers
¿ मीरा बाई ने श्री कृष्णा के रूप का वर्णन कैसे किया हैं ?
✎... मीराबाई ने श्री कृष्ण के दिव्य अलौकिक रूप सौंदर्य का सुंदरतम वर्णन किया है। वह कहती हैं कि श्रीकृष्ण ने अपने सिर पर मोरपंख का मुकुट धारण किया हुआ है। उनके तन पर पीले वस्त्र सुशोभित हैं। वह गले में वैजयंती माला धारण किए हुए हैं, जो उनके सौंदर्य में चार चाँद लगा रही है। जब श्री कृष्ण गायों को चराते हुए बाँसुरी बजाते हैं, तो उनका रूप-सौंदर्य देखते ही बनता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
मीरा के पदों में कृष्ण लीलाओं एवं महिमा के वर्णन का उद्देश्य क्या है?
https://brainly.in/question/19429207
भाव भक्ति को जागीर क्यों कहा गया है ? 'मीरा के पद' के आधार पर उत्तर दीजिए I
https://brainly.in/question/14562218
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○