Hindi, asked by jais88908, 1 month ago

मीराबाई पदावली के अनुसार श्रीकृष्ण ने किस प्रकार का मुकुट धारण किया हुआ है ?​

Answers

Answered by riddhirambhiya2004
10

Explanation:

मीराबाई कृष्ण के रूप सौंदर्य का वर्णन करते हुए कहती हैं कि उन्होंने सिर पर मोर मुकुट धारण किया हैं

Answered by aroranishant799
0

Answer:

मीराबाई उनके सौंदर्य का वर्णन करते हुए कहती हैं कि कृष्ण के शरीर पर पीले वस्त्र और सिर पर मोर का मुकुट सुशोभित हैं।

Explanation:

मीराबाई कृष्ण के सौंदर्य का वर्णन करते हुए कहती हैं कि उनके गले में बैजयंती की माला उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। जब कृष्ण बांसुरी बजाते हुए गायों को भोजन कराते हैं तो उनका रूप बहुत मनोरम लगता है। वे पीले वस्त्र पहने हैं और वैजंती के फूलों की माला है, वे बांसुरी बजाते हुए गायों को खिलाते हैं और बहुत सुंदर दिखते हैं। मीराबाई ने कृष्ण को अपनी प्रेयसी के रूप में देखा है। वह बार-बार कृष्ण को देखना चाहती है। वे कृष्ण को पाने के लिए बहुत कुछ करने को तैयार हैं। वह दासी के रूप में उसकी सेवा करके उसके साथ रहना चाहती है, उसके रहने के लिए एक बगीचा लगाना चाहती है।

#SPJ3

Similar questions