Hindi, asked by himanshupatida, 2 months ago

मीराबाई द्वारा भावभक्ती को जाॅगिर क्यो कहा गया है​

Answers

Answered by ItZzMissKhushi
3

Answer:

मीराबाई ने जिस तरह से भगवान श्री कृष्ण को हमेशा के लिए अपना बनाने के लिए भक्ति और साधना की, वैसे तो सिर्फ एक सच्चा भक्त या कोई बड़ा तपस्वी ही कर सकता है। मीराबाई ने भगवान श्री कृष्ण के प्रति अपने भक्ति से पूरी दुनिया को भक्ति का मतलब समझाया।

वहीं मीराबाई ने भगवान श्री कृष्ण के प्रति अपनी असीमित भरोसा और अटूट आस्था के बदौलत उन्होंने अपनी जीवन कि हर कठिन डगर को पार करने में कामयाब रहीं। उन्हें इसके लिए काफी बार शर्मिंदा भी होना पड़ा ,लेकिन उन्होंने अपने प्रभु के प्रति भक्ति को कभी कम नहीं होने दिया बल्कि उनका भगवान श्री कृष्ण के प्रति भक्ति पहले के मुकाबले और भी ज्यादा बढ़ जाता था और अपने प्रभु से मिलने की आस भी पहले से कई गुना बढ़ जाती थी।

Explanation:

Similar questions