मीरा बंसीवारे ललना को क्यो जगा रही है?
Answers
Answered by
1
पहली बात मीरा जी बंसीवारे ललना को नही उठा रही थी। बंसीवारे ललना को माता यशोधा उठा रहीं थी।
यहाँ यशोदा कृष्ण को जगाने का प्रयास करती हैं और कहती हैं – रात बीत गई है, सुबह हो गई है। हर घर के दरवाज़ें पर साधु-संत खड़े हैं। सभी ग्वाल-बाल शोर मचा रहे हैं, जयकार कर रहे हैं, माखन और रोटी हाथ में लेकर गायों की रखवाली के लिए जा रहे हैं, गोपियों के हाथ के कंगन बज रहे हैं।
Similar questions