'मेरा बचपन' विषय पर एक अनुच्छेद लिखिए |
Answers
Answer:
मेरा बचपन बहुत ही सुहावना रहा और मेरा बचपन गाँव में ही बीता है। मैं बचपन में बहुत ही नटखट स्वभाव का होता था और घर में सबसे छोटा होने के कारण सबका दुलार भी खुब मिलता था। बचपन में सुबह सुबह उठकर दोस्तों के साथ खेत की तरफ जाना ट्यूबवैल के नीचे नहाना और हँसते दौड़ते घर वापिस आना। कुछ इस तरह हमारे दिन की शुरूआत होती थी।
Answer:
बचपन किसी के भी जीवन का सबसे मज़ेदार और यादगार समय होता है. बचपन में इतनी चंचलता और मिठास भरी होती है कि हर कोई फिर से बचपन को जीना चाहता है. बचपन में वह धीरे-धीरे चलना, गिर पड़ना और फिर से उठकर दौड़ लगाना बहुत याद आता है. यह जीवन का पहला चरण है जिसे हम पसंद करते हैं. इसके अलावा, यह वह समय है जो भविष्य को आकार देता है, माता-पिता अपने बच्चों और बच्चों के लिए भी उतना ही प्यार और देखभाल करते हैं. इसके अलावा, यह जीवन का सबसे सुनहरा दौर है जिसमें हम बच्चों को सब कुछ सिखा सकते हैं. बचपन में पिताजी के कंधे पर बैठकर मेला देखने का जो मजा होता था वह अब नहीं आता है. बचपन में मिट्टी में खेलना और मिट्टी से छोटे-छोटे खिलौने बनाना किसकी यादों में नहीं बसा है. बचपन हर व्यक्ति के जीवन का मौज मस्ती से भरपूर एक अहम हिस्सा होता है. मेरा बचपन बहुत ही सुहावना रहा और मेरा बचपन गाँव में ही बीता है. मैं बचपन में बहुत ही नटखट स्वभाव का होता था और घर में सबसे छोटा होने के कारण सबका दुलार भी खुब मिलता था
Explanation: