मेरा बगीचा विषय पर अनुच्छेद लिखिए।
Answers
Answer:
बगीचे में सुंदर -सुंदर फूल लगे हुए हैं जो हर किसी को मदहोश कर देते हैं। बगीचे में हरी -हरी घास लगी हुई है जिसके चारों तरफ़ रंग -बिरंगे फूल खिले हुए हैं। फूलों के चारों तरफ़ झाडियां लगी हुई हैं जो इन्हें सुरक्षा प्रदान करती हैं।
इसके इलावा मेरे बगीचे में कई प्रकार के फलों के पेड़ भी लगे हुए हैं जैसे अमरुद का पेड़ , संतरे का पेड़ , निम्बू का पेड़ लगे हुए हैं। जो हमें फल देते हैं। सभी पेड़ समय समय पर फूल और फल देते हैं। इस बगीचे (Garden) में लगे पेड़ों पर कई पक्षियों ने घोंसले बनाए हुए हैं। दिनभर यहां पक्षियों का तांता लगा रहता है और सुबह होने पर पक्षियों के चहचहाने के आवाजें आने लगती हैं।
इस बगीचे (Garden) में एक बड़ा सा नीम का पेड़ भी लगा हुआ है जिस पर हम गर्मियों की छुटियों पर झूला डालते हैं। पेड़ों के होने पर यहां ज्यादा धूप भी नहीं आती हर समय यहां पर ठंडी छाया बनी रहती है। में और मेरे सभी मित्र इस बगीचे में खूब खेलते हैं और बगीचे में गिरे फूलों को उठाकर उनकी माला बनाते हैं हम दिनभर इस बगीचे में खूब खेलते हैं इसीलिए मुझे मेरा बगीचा बड़ा ही प्यारा है।
में रोज़ाना बगीचे के पौधों को पानी देता हूं और समय समय पर इनका ध्यान रखता हूं और उनमें जरूरत के अनुसार खाद भी डालता हूं। मेरा बगीचा इतना प्यारा है के यहां के हवा के ठंडे झोंके ऐसे लगते हैं प्रकृति की गोद में बैठे हों।
प्रस्तावना:
बगीचा यह एक सुंदर जगह है | जो लोग बगीचे को देखते है वो मदहोश हो जाते है | बगीचा घर के सामने, स्कूल के सामने या शहर में होते है |
बगीचा यह बहुत सुंदर जगह जिसे देखके मन एकदम प्रसन्न हो जाता है | मेरे घर के सामने भी एक बगीचा है | मेरा सबसे अच्छा स्थान बगीचा है | बगीचा मुझे बहुत पसंद है |
हर प्रकार के फुल
मेरे बगीचे में हर प्रकार के पेड़ और पौधे लगाये हुए है | उस पौधों पर सुंदर सुंदर फुल लगते है | उस बगीचे में लाल, गुलाबी, पीले, सफ़ेद ऐसे विभिन्न रंगों के फुल खिलते है |
मेरे बगीचे में हरी हरी घास भी है | और बगीचे के चारो तरफ फलो के पेड़ भी लगाये है | जैसे की निम्बू, अमरुद और आम का पेड़ भी है |
पक्षीयों का स्थान
मेरे बगीचे में लगाये हुए पेड़ो पर पक्षी अपना घोसला बनाकर रहते है | सुबह होने पर पक्षियों के चहचहाने की आवाज सुनाई देती है |
मेरे बगीचे में नीम का बहुत बड़ा पेड़ है | हम गर्मियों की छुट्टीयों में झुला डालते है और झुला झूलते है |
बगीचे में पेड़ पौधे होने के कारण हर समय पर छाया मिलती है और अच्छा वातावरण बना रहता है | गर्मी के समय में हम सभी बगीचे में बैठते है | उस समय गर्मी का अहसास नही होता है और पेड़ो से हवा मिलती है | बगीचे में खेलने के लिए घास का छोटासा मैदान भी है |
बगीचे की रक्षा
मै हर दिन बगीचे के पौधों को पानी देता हु | सभी पेड़ पौधों का अच्छे से ध्यान रखता हु | उनके जरुरत के अनुसार मै उनको खाद्य डालता हु |
मेरे बगीचे में एक तरफ अलग प्रकार की सब्जिया उगाते है | गर्मी के मौसम में मूली, गाजर, भिंडी इत्यादि, प्रकार की सब्जिय उगाते है |
निष्कर्ष:
मेरा बगीचा मुझे बहुत पसंद लगता है | मुझे बगीचे में काम करने से बहुत आनंद मिलता है | हमें बगीचे को हमेशा सुंदर बनके रखना चाहिए |