Hindi, asked by asmarahman7030, 1 year ago

मेरे भाई की साली मेरी क्या लगेगी

Answers

Answered by dilipkumarchy24
16

Answer:

Wo aapki bhi saali lagegi

Answered by HrishikeshSangha
0

मेरे भाई की साली मेरी बहन लगेगी।

  • मेरे भाई की साली यानी की मेरे भाभी की बहन हुई। जिस तरह ननद को भाभी अपनी बहन की तरह मानती है उस ही हिसाब से मेरे भाभी की बहन मेरी बहन लगेगी।
  • जैसे जीजा की बहन को मई अपनी बेहेन की तरह मानूंगी। क्यूंकि वो मेरी बेहेन की नन्द है। उस ही तरह मेरे भाई की साली मेरी बहन लगी।
  • वास्तविकता में ऐसे रिश्ते का कोई नाम नहीं है। परन्तु वो हमारे रसीहतेदारी में ही आती है। इसलिए मै उसे अपनी बेहेन की तरह ही मानूंगी। इस प्रकार मेरे भाई की साली मेरी बेहेन के समान हुई।

#SPJ2

Similar questions