मेरा भारत महान निबंध हिंदी में
Answers
Answered by
2
Answer:
मेरे भारत देश में सालों से परंपराएं चले आ रहे हैं। मेरा भारत देश वीरता, संस्कृति हर सभी परिस्थितियों में आगे हैं। हमारे भारत देश में बहुत से प्रतापी सांसी योद्धा ने जन्म लिया है, देश भले ही संकट के समय परेशान रहा है परंतु योद्धाओं ने हर तरीके से अपना योगदान दिया है।
मेरा भारत देश कृषि प्रधान देश है, मेरे भारत की संस्कृति अनोखी है, मेरे भारत का कानून, न्याय, मेरे भारत देश ने विज्ञान और पौधों के क्षेत्र में बहुत तरक्की की है, मेरा भारत महान देश कंप्यूटर से युक्त देश है, मेरा भारत यहां की नदियों और राज्यों के लिए महान है। यहां की बहुत खास बातें मेरे देश को महान बनाती है।
Similar questions