मेरी भावना कविता में आये कोई चार नैतिक मूल्य कविता से खोज कर िलिखिए
Answers
Answered by
0
¿ मेरी भावना कविता में आये कोई चार नैतिक मूल्य कविता से खोज कर लिखिए।
✎... ‘मेरी भावना’ कविता में आये चार नैतिक मूल्य इस प्रकार हैं...
- अहंकार का त्याग करना अर्थात अपने क्रोध और अहंकार त्याग करके अपने स्वभाव विनम्र बनाना।
- किसी के प्रति ईर्ष्या का भाव ना रखना अर्थात दूसरो की उन्नति से ईर्ष्या न करना बल्कि उससे प्रेरणा लेना।
- सबसे प्रेम करना अर्थात सब से प्रति भाईचारा और समभाव रखना।
- दया का भाव रखना अर्थात निर्धनों और असहायों की मदद करना।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions