मेरी बहन पर अनुच्छेद लेखन
please very fast.
plz plz plz
Answers
Answer:
मेरी बहन ईश्वर प्रदत्त उपहार है. छोटी मुझसे दो वर्ष छोटी है बेहद मासूम और नटखट बहन का नाम दिव्या है, वह हमारे हर पल को हंसने योग्य बना देती हैं. वह हर बात पर मुस्करा देती है उसकी हंसी सभी के दिलों को छू जाती हैं. परिवार में हम भाई बहिन मिलजुलकर रहते है. मेरी बहन जितनी हंसमुख है उतनी ही गुस्सैल एवं जिद्दी भी हैं. वह छोटी सी बात पर भी जिद्द करने पर अपनी बात को मनवाकर ही मानती हैं. घर में सबसे छोटी होने के कारण सभी उससे अपार स्नेह रखते हैं. इस साल वह छठी कक्षा में पढ़ रही है. जितनी वह शरारती है उतनी मेधावी भी हैं. मैं भगवान को ऐसी बहिन देने के लिए धन्यवाद देता हूँ, मेरी कामना है कि वह सदा बस यूँ ही हंसती मुस्कराती एवं जिद्द करती रहे
Explanation:
may be use ful
दीदी मुझसे चार वर्ष बड़ी है. हम सभी भाई बहिनों में बड़ी होने के कारण वह बचपन से हमारी हर कार्य में मदद करती हैं. मैंने स्कूल जाना अपनी बहिन के साथ ही शुरू किया था. आज मेरी बहिन अध्यापिका है वह मेरे लिए गुरु, पथ प्रदर्शक एवं सच्चे सखा के रूप में जीवन में प्रत्येक अहम निर्णय में मेरी मदद किया करती हैं.