Hindi, asked by guest2008, 1 year ago

मैरी बस यात्रा paragraph in hindi (100 words) plese make it fast

Answers

Answered by angela2045
1
मैंने सदा पापा की कार या वैन में ही सफ़र किया था। पाठशाला घर के। पास होने के कारण वैन अधिक सुविधाजनक रहती थी। इस कारण मैंने कभी बस में प्रवेश करके भी नहीं देखा था।

पाठशाला से पास के संग्रहालय तक जाने का अवसर मिला तो बस में सवार होना पड़ा। इतनी ऊँची और विशाल बस में पैर रखने पर मुझे डर अनुभव हुआ।

मित्रों ने मुझे खिड़की के साथवाली सीट पर बिठा दिया। वहाँ से दृश्य बहुत अद्भुत था। सभी गाड़ियाँ, सभी लोग कितने छोटे दिखते थे। बस चलने पर आस-पास का दृश्य साफ़ दिखाई देने लगा। ऊँचे पेड़ अब हाथ-भर की दूरी पर थे। अब मैं सब वाहनों के अंदर देख सकता था। खुली हवा का स्पर्श बहुत अच्छा लग रहा था।

Similar questions