Hindi, asked by aryan333333, 2 months ago

मेरी डायरी पर अनुच्छेद लेखन लिखें
कृपया मुझे फॉलो करें और मैं आपका अनुसरण करूंगा​​

Answers

Answered by abhisheksingh7952
1

Answer:

(1) पृष्ठ में सबसे ऊपर तिथि, दिन तथा लिखने का समय अवश्य लिखें।

(2) इसे प्रायः सोने जाने से पहले लिखें, ताकि पूरे दिन में घटित सभी विशेष घटनाओं को लिख सकें।

(3) डायरी के अंत में अपने हस्ताक्षर करें, ताकि वह आपके व्यक्तिगत दस्तावेज बन सकें।

(4) डायरी लिखते समय सरल व स्पष्ट भाषा का प्रयोग करें।

(5) डायरी में दर्ज विवरण संक्षिप्त होना चाहिए।

(6) अपने अनुभव को स्पष्टता से व्यक्त किया जाना चाहिए।

(7) डायरी में स्थान और तिथि का जिक्र होना चाहिए।

(8) इसमें अपना विश्लेषण, समाज आदि पर प्रभाव और निष्कर्ष दर्ज होना चाहिए।

mark as brainliest if it helps you

Similar questions