Physics, asked by sarikabapna1983, 8 months ago

मोर एक ऐसा पंछी है जो अण्डे नहीं देता तो उसके बच्चे कैसे होते he
क्या है जिसकी आँखों में ऊँगली डालो तो अपना मुँह खोलती है और सब को काटती है ?
तुम मेरे भाई हो, पर मैं नहीं. मैं कौन हूँ
क्या है जिसके पास एक आँख है फिर भी नहीं देख सकती
रमेश ने एक ही दिन में एक ही शहर में दो शादियां की, फिर भी किसी ने उसे कुछ नहीं कहा. ऐसा क्यों
वो क्या जिस पर जितनी मर्ज़ी बारिश हो जाये लेकिन वो गीला नहीं होता





Answers

Answered by vermamansi952
2

Answer:

1) मोर के पास शुक्राणु होते है और मोरनी के पास अंडे. मोर के शुक्राणु मोरनी के क्लोअका में जाकर अंडों को निषेचित करते हैं. जी आप ठीक कह रहे हैं, मोर अंडे नहीं देता है, जैसे आदमी के बच्चे नहीं होते (देता) हैं, यह भी एक समान्य सी बात है, कोई अजीब नहीं। प्रकृति के नियम के अनुसार केवल मा ही बच्चे या अंडे देती है, नर नहीं।

2) कैंची

३)बहन

४)‌ सुई

५) क्योंकि रमेश एक पंडित था।

६) पानी मोटर ।

l hope this helps you to my friend . please make me brainlist and put a thanks.

Answered by Anonymous
0

Answer:

This is your answer

MARK BRAINLIEST

Attachments:
Similar questions