Hindi, asked by jyotinaik0312, 5 days ago

मेरे घर के पास ही मेरी पाठशाला है ।(अव्यय और भेद  लिखिए।)​

Answers

Answered by mrmango186
1

Answer:

संबंधबोधक अव्यय 

Explanation:

संबंधबोधक अव्यय किसे कहते हैं?

संबंधबोधक अव्यय संज्ञा अथवा सर्वनाम के बाद जुड़कर उस संज्ञा और सर्वनाम का संबंध वाक्य के दूसरे शब्दों में दिखाते हैं। इस तरह के अव्यय को हम संबंधबोधक अव्यय कहते हैं।

जैसे कि:

राम दसवीं के बाद कॉमर्स लेगा।श्याम दिन भर पढ़ता रहेगा।मोहन छत के ऊपर पतंग उड़ा रहा है।सुशीला चंदामामा की ओर देख रही है।मोहन के कारण सोहन बीमार पड़ गया।

ऊपर दिए गए उदाहरणों में के ऊपर, की ओर, बाद में, भर, या कारण आदि शब्द संबंधबोधक अव्यय का काम करते हैं।

Similar questions