Hindi, asked by negidolli19, 1 month ago

मोर घटा को देखकर नाच रहा
है इस वाक्य में कौन सी क्रिया है अकर्मक क्रिया सकर्मक क्रिया​

Answers

Answered by shishir303
1

मोर घटा को देखकर नाच रहा है, इस वाक्य में क्रिया इस प्रकार है....

मोर घटा को देखकर नाच रहा है।

क्रिया के भेद ➲ सकर्मक क्रिया

कारण : क्योंकि इस वाक्य में कर्म प्रयुक्त हुआ है। ‘घटा को देखकर’ कर्म हुआ अर्थात मोर कर्म करते हुए क्रिया कर रहा है इसलिये यह ‘सकर्मक क्रिया’ होगी।

✎... क्रियाएँ मुख्यत: दो प्रकार की होती है...

  • सकर्मक क्रिया
  • अकर्मक क्रिया

सकर्मक क्रिया : जिस क्रिया के प्रयोग में कर्म की अपेक्षा रहती है, उसे सकर्मक क्रिया कहते हैं।

जैसे...

मोहन ने बाँसुरी बजाई।

रोहन चाय पी रहा है।

अकर्मक क्रिया : जिस क्रिया के प्रयोग में कर्म की अपेक्षा नहीं होती, उसे अकर्मक क्रिया कहते हैं।

जैसे...

राधा नाचती है।

राजू सो रहा है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें —▼

दिव्या हंसती है यह क्रिया का कौन सा भेद है ?

https://brainly.in/question/22627563

अकर्मक क्रिया कब सकर्मक क्रिया बन जाती है ?

https://brainly.in/question/24806595

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions