Hindi, asked by jasminsha, 4 months ago

मेरे ही तो बेटे हैं। माया-ममता किसी को छू नहीं गई है। हर बात में देश, धर्म
और कर्तव्य की दुहाई देना उन्होंने सीखा है।
संस्कार और भावना 8 विष्णु प्रभाकर
(i) वक्ता कौन है और श्रोता कौन? वक्ता ने अपने बेटों की किस विशेषता
की ओर संकेत किया?
(ii) श्रोता ने सारा दोष किसके माथे मढ़ दिया? उसके बारे में उसने क्या
कहा?
(iii) वक्ता ने बच्चों के पिता के बारे में क्या बताया?
(iv) वक्ता के चरित्र की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।
sahithya sagar​

Answers

Answered by hiralalhyadav12
2

i) वक्ता जीवन लाल, कमला के ससुर है और श्रोता प्रमोद है कमला की बहन। वक्ता ने कहा कि उनके बेटे हर बात पर धर्म, देश और कर्तव्य कि दुहाई देने जानते है। माया - ममता उन्हे छुई तक नहीं है।

Similar questions