Hindi, asked by manthegentle9, 5 months ago


'मेरी जीवन की आकांक्षा' विषय पर 200 शब्दों में निबंध लिखें ।​

Answers

Answered by BaroodJatti12
2

\huge{\underline{\underline{\boxed{\sf{\purple{Answer ࿐}}}}}}

मेरे जीवन की आकांक्षा है कि मैं डॉक्टर बनूं। मैं अपने जीवन में इसलिए बनना चाहती हूं ताकि मैं उन गरीब परिवारों की मदद कर सकूं जो अपने लिए दवाई का और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाते। मेरे जीवन की आकांक्षा ऐसे लोगों की सेवा करता है जो गरीबी या किसी मजबूरी के कारण अपना इलाज कराने में असक्षम है।

मेरे जीवन की आकांक्षा है कि मैं अपने भारत देश में स्वस्थ संबंधी सेवाएं सभी लोगों को दूं ताकि हमारा देश स्वस्थ हो सके और विकास के पथ पर आगे बढ़ सके। मैं अपने जीवन के इस आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर खूब मेहनत कर रही हूं ताकि मेरी आकांक्षा के साथ मैं अपने कई सारे भाई बहनों को स्वस्थ जीवन दे सकूं।

Similar questions