Hindi, asked by sarthakbts, 1 year ago

मेरे जीवन का लक्ष्य आर्मी ऑफिसर पर निबंध (250 words)​

Answers

Answered by zoya4872
2

यह बात सन 2010 की है जब राहुल अपना बोर्ड का एग्जाम देकर आया था | और अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहा था | पढ़ाई में बहुत अच्छा था लेकिन तब भी उसके माता-पिता बड़े चिंतित थे उसके रिजल्ट को लेकर | क्योंकि नववी कक्षा में उसके अच्छे नंबर नहीं आए थे | इस बार बहुत मेहनत की थी | लेकिन उसके घर वालों को उसने बताया नहीं था कि मेरे को बड़े होकर ऑफिसर बनना है | आखिर वह दिन आ ही गया जब उसका रिजल्ट आना था, उसके नंबर बहुत अच्छे आए थे, घर वाले बहुत खुश थे | तब उसने अपने घर वालों को बताया कि मुझे आर्मी ऑफिसर बनना है, सब लोग यह सुनकर बहुत खुश हुए | धीरे-धीरे करके उसकी स्कूल की पढ़ाई खत्म हुई, फिर उसने आर्मी का एग्जाम दिया और और सिलेक्ट हो गया |समय बीतता गया और अब वह आर्मी की ट्रेनिंग के लिए चला गया | वह बहुत जोरदार मेहनत करता था, उसने बहुत मेहनत की और सबसे आगे आ गया| दिन प्रतिदिन उसका रैंक बढ़ते गया ,अंत में वह एक आर्मी ऑफिसर बन गया और उसको सपना पूरा हो गया| थैंक यू सो मच

Similar questions