मेरे जीवन का लक्ष्य कलेक्टर Essay
Answers
मेरे जीवन का लक्ष्य |
Explanation:
मेरे जीवन का लक्ष्य कलेक्टर बनना है। मुझे अपने जीवन में कलेक्टर बनने की प्रेरणा मेरे पिताजी से मिली है। मेरे पिताजी मैं बहुत मेहनत की और वह आज एक कलेक्टर है। उन्हें शुरू से मुझे भी पढ़ाई में मन लगा कर पढ़ने के लिए प्रेरित किया है। मैं कलेक्टर इसलिए बोलना चाहता हूँ ताकि मैं अपने पिताजी के साथ-साथ अपने देश के नाम को रोशन कर सकूं। मैं जब आठवीं कक्षा में था तभी से मैंने अपना जीवन लक्ष्य कलेक्टर बनना सोच लिया था।
कलेक्टर बनने के लिए मैंने अपनी पढ़ाई कक्षा आठवीं के दौरान ही शुरू कर दी थी। अबे कक्षा बारहवीं कर चुका हूँ और कलेक्टर बनने की कोचिंग ले रहा हूँ। मैं अपने पढ़ाई के साथ-साथ कोचिंग लेकर अपने समाज को बहुत अच्छे से उपयोग में ला रहा हूँ।
कलेक्टर बनकर मैं अपने देश की और अपने शहर की सेवा करूंगा। मैं अपने क्षेत्र से सभी प्रकार के जुर्म को मिटा कर शांति स्थापित करूंगा। मैं कलेक्टर बनने के बाद लोगों को और अधिक परेशानी नहीं झेलने दूंगा।
और अधिक जानें:
Mere Jeevan Ka Lakshya essay 300 word mein
https://brainly.in/question/3321965