Hindi, asked by geetanjalisarmah12, 11 months ago

मेरे जीवन का लक्ष्य मेकेनिकल इंजीनियर​

Answers

Answered by ashwanikumargupta223
2

जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि यह वैसा ही हो जाता है जब हम किसी रेस में दौड़ते रहते हैं लेकिन उसमें अंत रेखा होती ही नहीं है जिससे हम जीवन भर तोड़ते ही चले जाते हैं लेकिन कोई लक्ष्य हासिल नहीं होता है.

उसी प्रकार जीवन में भी अगर हम कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं करते हैं तो पूरे जीवन भर हम बिना लक्ष्य के इधर उधर भटकते रहते है. इसीलिए लोग सफल नहीं हो पाते हैं और असफलता से निराश होकर कुछ गलत कदम उठा लेते है.

बिना लक्ष्य के लोग कुछ भी काम करते रहते हैं जैसे कि आपने अपने ही दोस्तों में देखा होगा कि अगर कोई काम आप लक्ष्य लेकर कर रहे हैं और आपका दोस्त आपको देख लेता है तो बिना कुछ सोचे समझे वही लक्ष्य वह तैर कर लेता है लेकिन थोड़ी सी कठिनाई आने पर है उसे छोड़ देता है फिर दूसरा कोई और काम अपना लेता है जिससे वह जिंदगी भर ऐसा ही करता रहता है और किसी भी काम में सफल नहीं हो पाता है.

मेरे जीवन का लक्ष्य है मैंने कक्षा दसवीं से ही निर्धारित कर लिया था कि मुझे बड़ा होकर एक अच्छा होनहार और ईमानदार इंजीनियर बनना है. ताकि मैं देश की सेवा कर सकूं और देश का विकास करने में सहायता कर सकूं. यह मेरे जीवन का अहम पर था जब मैंने अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित किया अगर मैं उस समय लक्ष्य निर्धारित नहीं करता तो शायद आज इंजीनियर बनने की तैयारी नहीं कर रहा होता.

Bhai hindi likhne me bahut mehnat lagati h

Similar questions