Hindi, asked by DrishtiJuneja, 1 month ago

मेरे जीवन का लक्षय पर निबंध कक्षा 9 के लिए जिसमे विद्यार्थी आरमी अफसर बनना चाहती हो​

Answers

Answered by TheGodWishperer
0

उत्तर

हर व्यक्ति का जीवन में कुछ न कुछ लक्ष्य होता है जिसे वो पाना चाहता है मेरे जीवन का लक्ष्य ही फौज में भर्ती होकर देश की रक्षा करना। में जब भी भारतीय सेना के वाहन अथवा अफसर देखता ही मेरे मन में एक अलग रोमांच पैदा हो जाता है । में जब भी आर्मी अफसरों को वर्दी में देखता हूं मेरे अंदर उनकी तरह देश की रक्षा करने का जुनून पैदा हो जाता है। वैसे तो मैं अपने परिवार को महत्त्व देता हु लेखन मेरा देश भी मेरा परिवार ही में अपनी आखरी सांस तक देश की रक्षा करना चाहता हूं।

में आर्मी अफसर बनकर सदा अपने देश की रक्षा करूंगा। अथवा अपनी आखरी सांस तक दुश्मन को मार गिराने की कोशिश करूंगा ।

Similar questions