Social Sciences, asked by amitkumarsahoo092, 3 months ago

मेरे जन्मदिन पर अनुच्छेद लिखिए​

Answers

Answered by shreya6475
4

मेरा जन्म दिन पर निबंध

हमारे देश में जन्मदिन मनाने की परम्परा है । हमारे शास्त्रों की मान्यता है कि मानव जन्म अनेक पुण्यों के बाद मिलता है । हमारे यहाँ प्रार्थना की गई है कि हम कर्म करते हुए सौ वर्ष जीयें ।

संभवत: पहले यह परम्परा राजा महाराजाओं से प्रारम्भ हुई होगी और फिर जनता में आई । अब तो जन्मदिन मनाने का आम रिवाज है । नेताओं के जन्मदिन राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाते हैं और सामान्य व्यक्तियों के पारिवारिक स्तर पर ।

कल 29 जनवरी है और मेरा जन्मदिन भी । मैं 12 साल की हूँ और कल तेरहवें साल में प्रवेश करुँगी। जन्मदिन मेरे लिए सबसे खुशी का दिन होता है। परिवार वाले सुबह-सुबह जन्म दिन की बधाई देते हैं। इस बार मैंने अपने जन्म दिन पर अपनी सहेलियों का आमन्त्रित किया है और कुछ समीप के रिश्तेदार और अंकल आटी भी आएँ हैं ।

मैं सुबह स्कूल गई और वहाँ अपनी कक्षा अध्यापिका और अपनी कक्षा के छात्रों को मिठाई खिलाई । सब ने ताली बजाकर मेरे जन्मदिन का स्वागत किया और मुझे बधाई दी । मेरे जन्म दिन पर मेरे सभी मित्र आए और साथ में सुन्दर-सुन्दर उपहार भी लाए। अंकल आंटी ने मेरे लिए दीर्घायु होने की प्रार्थना की और मेरे मित्रों ने कहा कि यह दिन तुम्हारे जीवन में बार-बार लौट कर आए ।

.

.

.

.

.

.

.

#THE GREAT SHREYA

Answered by karnamvishnu5
4

QUESTION ;

  • मेरे जन्मदिन पर अनुच्छेद लिखिए

ANSWER ;

मेरा जन्मदिन १५ अगस्त को आता है, मेरे जन्मदिन को हर साल मेरे माता पिता बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है | जन्मदिन सभी को पसंद होता है, जो पुरे साल में केवल एक बार आता है |

मेरे घर को सजाया जाता है

हर साल सभी लोग अपने जन्मदिन को बहुत ही खुशियों के साथ मनाया जाता है | मेरे जन्मदिन के दिन मेरे घर को फूलों और गुब्बारे से सजाया जाता था | मेरे मम्मी-पापा के रिश्तेदार सभी मुझे आशीर्वाद देने मेरे घर आते है |

मेरे जन्मदिन पर मेरे घर में ख़ुशी का माहौल रहता है

मेरे जन्मदिन के दिन सभी लोग घर आते हैं, मेरे घर ख़ुशी का माहौल रहता है | सभी लोग मुझे जन्मदिन की बधाई देते हैं इसके बाद मैं केक काटती हूँ, केक काटने और मोमबत्तियाँ बुझाने के समय तालियों से मेरा घर गूंज उठता है | सभी लोग मेरे दीर्घायु होने की कामना करते हैं घर आये हुए मेहमान केक खाते हैं |

स्कूल में मेरे जन्मदिन का कार्यक्रम

मैं अपने जन्मदिन पर स्कूल गई मेरी कक्षा अध्यापिका और मेरे कक्षा के सभी मित्रों ने खड़े होकर तालियाँ बजाकर मेरे जन्मदिन का स्वागत किया | मेरी अध्यापिका ने मुझे बहुत ही स्नेह दिया, मैं अपने अध्यापिका और अपने कक्षा के सभी छात्रों की मिठाइयाँ खिलाई |

❤️@VISHNU❤️

Similar questions