मोर के बारे में 10 वाक्य लिखिए
Answers
Answered by
4
मोर सर्वाहारी होता है यह कीड़े।, मकोड़े, और सांप सब खा लेता है। मोर को वर्षा ऋतू बहुत पसंद होती है तो जब बरसात होती है तो मोर बाहर नृत्य करने के लिए आते हैं । मोर किसानों का मित्र भी कहा जाता है क्योंकि फसलों में लगने वाले कीड़े मकोड़े को नस्ट कर देते हैं।
Answered by
5
मोर के बारे में वाक्य :-
- मोर बहुत ही सुंदर होता है और मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी भी है।
- मोर के पंख का उपयोग भगवान कृष्ण अपने मुकुट में करते थे, तथा यह भगवान शिव के पुत्र कार्तिके का वाहन है।
- मोर सर्वाहारी पक्षी है, जो बाजरे के दाने और फल के अलावा कीड़े मकोड़े आदि भी खाता है।
- मोर को राष्ट्रीय पक्षी कहलाने का दर्जा 26 जनवरी 1963 को मिला था।
- मोर को वर्षा ऋतू बहुत पसंद होती है तो जब बरसात होती है तो मोर बाहर नृत्य करने के लिए आते हैं ।
- मोर किसानों का मित्र भी कहा जाता है क्योंकि फसलों में लगने वाले कीड़े मकोड़े को नस्ट कर देते हैं।
- मोर का वजन ज्यादा होता है जिस वजह से वह काफी भारी होता है और इसलिए वह छोटी उड़ान भर के एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाता हैं।
- मोर की गर्दन लंबी और मोटी होती है और सिर पर छोटी कलंगी होती है।
- मोर को अक्सर जंगल में या फिर छोटे बड़े पेड़ो के बिच में झुंड के रूप में देखा जा सकता है।
Similar questions