Hindi, asked by Anonymous, 5 hours ago

मीरा की भाषा शैली के बारे मे बताएं ।​

Answers

Answered by prajapatidhnj
1

Answer:

मीराबाई की भाषा सरल, सहज और आम बोलचाल की भाषा है, जिसमे राजस्थानी, ब्रज और गुजराती का मिश्रण दिखाई देता है। भाषा में कोमलता, मधुरता और सरसता के गुण विद्यमान हैं। पदावली कोमल, भावानुकूल व प्रवाहमयी है, पदों में भक्तिरस है तथा अनुप्रास, दृष्टांत, पुनरुक्ति प्रकाश, रुपक आदि अलंकारो का सहज प्रयोग दिखाई देता हैं।

Answered by Muktansh
1

Answer:

मीरबाई की मूल भाषा बृजभाषा है, जो तत्कालीन काव्य की भाषा के रूप में प्रचलित थी। मीराबाई मूल रूप से राजस्थान की होने के कारण उनकी भाषा पर राजस्थानी भाषा का अच्छा प्रभाव देखने को मिलता हैं। इसके अतिरिक्त मीरा के काव्य में गुजराती, पंजाबी व खड़ी बोली आदि के शब्दों का समिम्श्रण हुआ है।

Hope it helps you :)

Similar questions