मीरा की भक्ति भावना को अपने शब्दो में
लिखिए।
Answers
Explanation:
प्रेरणार्थक क्रिया (Causative Verb)-जब कर्ता किसी कार्य को स्वयं न करके किसी दूसरे को कार्य करने की प्रेरणा दे तो उस क्रिया को प्रेरणार्थक क्रिया कहते हैं।
जैसे- काटना से कटवाना, करना से कराना।
एक अन्य उदाहरण इस प्रकार है-
मालिक नौकर से कार साफ करवाता है।
अध्यापिका छात्र से पाठ पढ़वाती हैं।
उपर्युक्त वाक्यों में मालिक तथा अध्यापिका प्रेरणा देने वाले कर्ता हैं। नौकर तथा छात्र को प्रेरित किया जा रहा है। अतः उपर्युक्त वाक्यों में करवाता तथा पढ़वाती प्रेरणार्थक क्रियाएँ हैं।
प्रेरणार्थक क्रिया में दो कर्ता होते हैं :
(1) प्रेरक कर्ता-प्रेरणा देने वाला; जैसे- मालिक, अध्यापिका आदि।
(2) प्रेरित कर्ता-प्रेरित होने वाला अर्थात जिसे प्रेरणा दी जा रही है; जैसे- नौकर, छात्र आदि।
Question:- मीरा की भक्ति भावना को अपने शब्दों में लिखिए I⤵
Answer:-⤵
Question:- मीरा की भक्ति भावना का परिचय दीजिए⤵
Question:- मीरा की भक्ति भावना का परिचय दीजिए⤵Answer:-⤵
Question:- मीरा की भक्ति भावना का परिचय दीजिए⤵Answer:-⤵आसमान में जितने सितारे हैं उनसे ज्यादा प्रेम था प्रेम की भावना थी मीरा के दिन में श्री कृष्ण के लिए एक भक्तों की तरह अब यह तो सभी जानते हैं कि आसमान में तेरे सितारे हैं कि उन्हें कोई नहीं गिर सकता लेकिन आसमान के सितारों से ज्यादा मीरा के भक्ति के प्रेम में था कि कोई भी मीरा का प्रेम बता नहीं सकता कि कितना प्रेम मीरा करती थी स्वीकृत से जैसे कि कोई दिन नहीं सकता आसमान में कितने सितारे हैं उसी तरह कोई बता नहीं सकता कि मेरा के दिल में कितना प्रेम है भगवान श्री कृष्ण फिल्म कितनी बड़ी भक्त है.