Hindi, asked by anchalkumari4031, 9 months ago

मीराँ की भक्ति में जो विन डाले गये, उनका उल्लेख कीजिए।

Answers

Answered by RvChaudharY50
24

Answer:

मीरां अपने प्रभु श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहती थीं, परन्तु उनके परिवार के लोग सदैव उसकी भक्ति में विघ्न डालते थे। उदाहरण के लिए मीराँ के देवर राणा ने इसी उद्देश्य से जहर का प्याला भेजा था, एक पिटारी में साँप भेजा था। राणा परिवार के लोगों ने मीराँ पर साधु-संगति एवं भजन-कीर्तन में जाने से प्रतिबन्ध लगाने का प्रयास किया था और उसे कमरे में ताला लगाकर बन्द कर दिया था। सास-ननद उसे फटकारती रहती थीं और प्रभु-भक्ति करने से रोकती एवं उपहास करती थीं। वे सब मीराँ को परिवार की रूढ़ियों में जकड़ी रखना चाहते थे। इस तरह वे मीरों की भक्ति में विघ्न डालते रहते थे।

Similar questions