Hindi, asked by mehramohit17062002, 5 months ago

मीरा का जन्म कहाँ हुआ?​

Answers

Answered by Anonymous
3

मीरा बाई का जन्म सन 1498 ई. में पाली के कुड़की गांव में हुआ था।

• मीरा बाई का जन्म दूदा जी के चौथे पुत्र रतन सिंह के घर हुआ था।

• मीरा बाई बचपन से ही कृष्णभक्ति में रुचि लेने लगी थीं।

• मीरा का विवाह मेवाड़ के सिसोदिया राज परिवार में हुआ। उदयपुर के महाराजा भोजराज इनके पति थे जो मेवाड़ के महाराणा सांगा के पुत्र थे।

•विवाह के कुछ समय बाद ही उनके पति की मृत्यु हो गई। पति की मृत्यु के बाद उन्हें पति के साथ सती करने का प्रयास किया गया, किन्तु मीरा इसके लिए राजी नहीं हुईं।

•मीरा के पति का अंतिम संस्कार चित्ततोड़ में मीरा की अनुपस्थिति में हुुुआ। पति के देहांत होने पर भी मीरा ने अपना श्रंगार नही उतारा, क्योंकि वह गिरधर को अपना पति मानती थी।

Similar questions