Hindi, asked by anshulhajare, 1 year ago

मीरा कौन सी साड़ी पहन कर अपने सॉवरिया के दर्शन करना चाहती है ?​

Answers

Answered by bhatiamona
6

मीरा कौन सी साड़ी पहन कर अपने सॉवरिया के दर्शन करना चाहती है ?​

उत्तर : मीरा कुसुम्बी रंग साड़ी पहन कर अपने सॉवरिया के दर्शन करना चाहती है| कुसुम्बी रंग को ‘केसरिया रंग’ कहा जाता है| इस रंग को त्याग का प्रतीक कहा जाता है| मीरा जी संसार से मोह-माया छोड़ कर संसार से वैराग्य छोड़ चुकी थी| वह अब अपना सारा जीवन कृष्ण जी की भक्ति में व्यतीत करना चाहती थी|

मीरा कृष्ण से मिलने के लिए कुसुम्बी साड़ी पहनकर यमुना तट पर आधी रात को प्रतीक्षा करने को तैयार हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/11374495

योग्यता विस्तार - यदि आपको मीरा के पदों के कैसेट मिल सखें तो अवसर मिलने पर उन्हें सुनिए।

Similar questions