मेरी कार खराब है| इस वाक्य में सर्वनाम का कौन -सा भेद है?
(1 Point)
निजवाचक सर्वनाम
प्रश्नवाचक सर्वनाम
संबंधवाचक सर्वनाम
पुरुषवाचक सर्वनाम
Answers
उत्तर
- पुरुषवाचक सर्वनाम [विकल्प ड]
उपरोक्त वाक्य में 'मेरी' शब्द सर्वनाम है।
_______________________________
अन्य जानकारी -
पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा - जो किसी व्यक्ति के नाम के बदले आते हैं वह पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।
पुरुषवाचक सर्वनाम के दो भेद होते हैं।
- १. उत्तम पुरुष
- २. मध्यम पुरुष
- ३. अन्य पुरुष
उत्तम पुरुष - मैं, मुझे, मेरा, हमारा, मुझे, मुझको, हमने, मैंने, हम।
मध्यम पुरुष - तुम, तुमने, तूने, तुझे, तुम्हें, तुमको, तुमसे, आपको, अपने।
अन्य पुरुष - वह, यह, वे, इन, उन, उनको, उनसे, उन्हें, उन्हें, इनसे, उनको, ये।
__________________________________
सर्वनाम की परिभाषा - संज्ञा के स्थान पर इस्तेमाल होने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते है।
सर्वनाम के भेद
- १. पुरुषवाचक सर्वनाम
- २. निश्चयवाचक सर्वनाम
- ३. अनिश्चयवाचक सर्वनाम
- ४. संबंधवाचक सर्वनाम
- ५. प्रश्नवाचक सर्वनाम
- ६. निजवाचक सर्वनाम
उत्तर:-
⠀⠀⠀⌬ इस वाक्य में पुरुषवाचक सर्वनाम का भेद है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
पुरुषवाचक सर्वनाम
→ ऐसा सर्वनाम जो वक्ता या लेखक द्वारा स्वयं अपने या किसी अन्य के लिए प्रयोग किया जाता है, वह 'पुरुषवाचक सर्वनाम' कहलाता है।
★ उदाहरण - मैं, हम, मुझे, हमारा आदि।
पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद
⌬ उत्तम पुरुष।
- उत्तम पुरुष वह होता है जो बोलता है अथवा बात करता है।
★ उदाहरण:- वक्ता मैं, मुझे, मुझको, मेरा, मेरी आदि।
⌬ मध्यम पुरुष।
- मध्यम पुरुष वह पुरुष होता है जिससे वक्ता बात कर रहा होती है।
★ उदाहरण:- मैं, हम, मुझे, हमारा आदि।
⌬ अन्य पुरुष।
- अन्य पुरुष वह होता है जिस तीसरे आदमी के बारे में श्रोता और वक्ता बात करते है।
★ उदाहरण:- वह, वे, उसने, यह, ये, इसने, आदि।